मृतक परवेश चरपोटा
रतलाम। सैलाना– शादी में चले चाकू, एक की मौत, सैलाना के कोटडा गांव की घटना,तीन दोस्त आपस मे कर रहे मज़ाक, पास बैठे आरोपी रामलाल ने समझा उसको लेकर कर रहे छिटाकशी कमेंट करने और रील बनाने कि बात पर विवाद चाकू से घायल परवेज़ चरपोटा कि रतलाम ले जाते समय मौत सैलाना थाना पुलिस जांच में जुटी
एंकर– सैलाना में आज शादी के बाद हुई चाकूबाजी में एक युवक की जान चली गई। मामला सैलाना थाना क्षेत्र के कोटडा गांव का है। जहां दोस्तों के बीच हंसी मजाक चल रहा, सोशल मीडिया की रील बनाई जा रही थी । जिसे पास बैठे शक्स रामलाल ने खुद पर ले लिया। आरोपी को लगा कि यह तीनों दोस्त उसका मजाक उड़ा रहे है। यही बात उसे नागवार गुजरी और उसने चाकू से हंसी मजाक कर रहे परवेश चरपोटा पर हमला कर दिया। हमले के बाद शादी में हड़कंप मच गया । परिवार के लोगों की मदद से घायल को तत्काल रतलाम के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी रामलाल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
बारात जामथुन गांव से कोटड़ा गांव के रतन चारेल के घर आई थी। शादी का कार्यक्रम पूरा होने के बाद यह घटना हुई।
बाईट–01– राकेश खाका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक