शादी से कुछ दिन पहले सास को लेकर फरार हुए दामाद राहुल के बारे में कई जानकारियां अब सामने निकल कर आ रही हैं. फरार हुई सास के पति जितेंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब लोग अलग-अलग माध्यमों से यह बता रहे हैं कि होने वाला दामाद राहुल का कैरेक्टर पहले से ही सही नहीं था. इससे पहले भी वह दो महिलाओं को लेकर भाग चुका है. लेकिन उस दौरान कोई पुलिस में शिकायत नहीं हुई. इसलिए इस बारे में हमलोगों को, हमारे परिवार को कोई जानकारी नहीं हुई.
पहले वाले कांड पर हो चुका है समझौता
उन्होंने कहा कि अब मामला बड़ा होने के बाद लोग फोन करके होने वाले दामाद राहुल की करतूतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मेरी पत्नी तीसरी महिला है जिसको लेकर वह फरार हुआ है. इससे पहले वह दो अन्य महिलाओं को लेकर अलग-अलग जगह फरार हो चुका है. लेकिन उसके परिवार वालों ने इस दौरान उनमें समझौता कर दिया था, जिस वजह से यह बातें सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आ पाई और होने वाले दामाद राहुल के बारे में हमें खबर नहीं हुई.
महिला के पति ने कहा कि 7 अप्रैल की शाम को होने वाले दामाद राहुल और मेरी पत्नी घर से पैसे व जेवर लेकर फरार हो गए थे, जिनके बारे में फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. लगातार पुलिस उन दोनों की लोकेशन की तलाश कर रही है. दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं.
अंतिम लोकेशन कासगंज में मिली
दामाद राहुल के ससुर जितेंद्र ने एक नया खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अनीता और राहुल की अंतिम लोकेशन रुद्रपुर नहीं, बल्कि कासगंज में मिली थी. जितेंद्र ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द दोनों को तलाशना चाहिए.
मीडिया से बातचीत में जितेंद्र ने बताया कि कई लोग कह रहे हैं अनीता और राहुल रूद्रपुर में हो सकते हैं, लेकिन वहां तो लोकेशन मिली ही नहीं है. जितेंद्र कहते हैं कि जब दोनों की अंतिम लोकेशन ट्रेस हो चुकी है, तो इसके बावजूद पुलिस की ओर से लापरवाही बरती जा रही है.