नई दिल्ली:’रॉकस्टार’ फेम नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके ऊपर बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप है. 43 वर्षीय आलिया पर दो मंजिला गैराज में आग लगाने का आरोप है, जिससे उसके पूर्व प्रेमी और उसकी एक महिला मित्र की जलकर मौत हो गयी. ‘डेली न्यूज’ की एक रिपोर्ट के अनुसार मौत थर्मल इंजरी की वजह से हुई. हालांकि नरगिस फाखरी की मां ने बेटी पर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती है.
जानकारी के अनुसार 35 साल के एडवर्ड जैकब्स और 33 साल की अनास्तासिया ‘स्टार’ एटियेन की मौके पर ही मौत हो गई. आलिया पर आरोप है कि उसके द्वारा लगाए गए आग के कारण उठे धुएं के कारण थर्मल इंजरी के कारण दोनों की मौत हो गयी.
घटना को लेकर पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि , ‘हमें कुछ जलने की हल्की सी गंध आई. मुझे नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और. हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी. घटना के गवाह ने पुलिस को बताया कि आलिया पहले सभी से कहती थी कि वह उसका घर जला देगी, वह उसे मार डालेगी.