रायपुर. सोम डिस्टलरीज (Raids on Som Distilleries) के बिलासपुर और रायपुर स्थित ऑफिस, गोदाम और डिस्टलरीज में छापेमार कार्रवाई की गई है। आबकारी अमले को मिली शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टॉक में भारी गड़बड़ी पाई गई है। बताया जा रहा है कि शराब की तस्करी की एक घटना सामने आने के बाद आबकारी अमला एक्शन में आया है। इस बीच एक अन्य मामले में सोम डिस्टलरीज के मालिक जगदीश अरोरा (Jagdish Arora owner of Som Distilleries) और उनके भाई समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में फर्जी ट्विटर हैंडल के मामले में आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बीजेपी आईटी सेल के नाम से फर्जी द्विटर हैंडल चला रहे थे
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के नाम से एक फर्जी द्विटर हैंडल खोलकर नागरिकों को गुमराह किया जा रहा था। शिकायतकर्ता सुनील पिल्लई के मुताबिक ठगी के उद्देश्य से बनाए गए इस द्विटर हैंडल का उपयोग सोम डिस्टलरीज के संचालक कर रहे थे। इसके जरिए वे आबकारी विभाग समेत अन्य मामलों को लेकर झूठी जानकारियां शेयर कर रहे थे, ताकि नागरिकों को गुमराह किया जा सके।
शिकायतकर्ता ने कई सबूत पुलिस को सौंपे थे। साइबर सेल की ओर से की गई जांच के दौरान रायपुर और बिलासपुर के ब्रांच मैनेजर से पूछताछ की गई थी। इनके बयान लेने के बाद जगदीश अरोरा और उनके भाई समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है।