Rohit Sharma on Test Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने इस बात पर भी सफाई दी है कि उनका आने वाले दिनों को लेकर क्या प्लान होगा. रोहित ने वहीं यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया. वहीं रोहित ने कहा कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कही नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा वह कड़ी मेहनत कर रहे था लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, इसलिए सिडनी टेस्ट से खुद को अलग रखना जरूरी था.
रोहित ने आज (4 जनवरी) को Star Sports पर बात करते हुए यह साफ कर दिया कि वह फिलहाल क्रिकेट छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा, ‘मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं. मैं सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे. मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा. अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे.’
Team first, always! 🇮🇳
📹 EXCLUSIVE: @ImRo45 sets the record straight on his selfless gesture during the SCG Test. Watch his full interview at 12:30 PM only on Cricket Live! #AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry #RohitSharma pic.twitter.com/uyQjHftg8u
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
हिटमैन ने कहा- मैंने इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है, लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यह रिटायरमेंट या फॉर्मेट से दूर जाने का फैसला नहीं है. माइक, पेन या लैपटॉप वाला कोई भी व्यक्ति क्या लिखता या बोलता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वे हमारे लिए कोई फैसला नहीं कर सकते, मैंने सिडनी आने के बाद हटने का फैसला किया…हां, रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप दो महीने या छह महीने बाद रन नहीं बना पाएंगे, मैं इतना मैच्योर हूं कि मुझे पता है कि मैं क्या कर रहा हूं.
इस दौरान रोहित ने यत बात साफ की कि सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका था, इस बारे में उन्होंने यहीं (सिडनी) आकर कोच (गौतम गंभीर) और चीफ सेलेक्टर (अजीत अगरकर) को जानकारी दी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने जाते-जाते यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं. रोहित ने कहा-अरे भाई, मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं.
रोहित ने बताया गंभीर और अगरकर से क्या बात हुई?
सिडनी में आखिर रोहित क्यों बैठे बाहर, इस बारे में हिटैमन ने कहा- मेरे सेलेक्टर और हेड कोच से बात हुई. मैंने ही उनको बताया कि सिडनी का मुकाबला टीम के लिए बेहद अहम है. ऐसे में वह चाहते हैं कि फॉर्म वाले प्लेयर टीम में खेलें, रोहित ने कहा कि यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैंने सोचा कि इनफॉर्म प्लेयर खेलें. रोहित ने इस दौरान यह बात भी स्पष्ट कर दी कि सिडनी में आकर ही मैंने इस बात पर फैसला किया कि मुझे यहां आकर खेलना नहीं खेलना है. क्योंकि न्यूईयर पर इस बारे में टीम को नहीं बताना चाहते थे.
हिटमैन ने रिटायरमेंट पर बताया क्या होगा प्लान…
रोहित ने इस बातचीत के दौरान बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं कि 5 या 6 महीने बाद क्या होने वाला है रोहित ने कहा, ‘बाहर लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बैठे लोग यह तय नहीं करते कि रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या निर्णय लेने होंगे.’ मुझे अपने आप पर बिलीव है कि क्या करना है. कोई माइक लेकर या लैपटॉप लेकर बैठा है, वो ये चीजें डिसाइड नहीं कर सकता है. लेकिन रोहित के इस बयान से एक बात तो साफ है कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट पर चल रहीं तमाम अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है.
2 बच्चों का बाप हूं, पता है कब क्या करना है: रोहित
रोहित ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं सेंसिबल आदमी हूं, 2 बच्चों का बाप हूं तो मुझे ये बात पता है कि मुझे कब क्या फैसला लेना है. मैं 2007 से जब से आया हूं तब से यही बात सोची है कि मुझे अपने आपको जिताना है. रोहित ने इस दौरान कहा कि मुझे लगता है वह मैं करता हूं, मैं दूसरे लोगों के बारे में नहीं सोचता हूं.
रैना ने की रोहित की तारीफ
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे सुरेश रैना ने रोहित शर्मा की तारीफ की. उन्होंने एक फोटो शेयर किया, जहां वह बुमराह के साथ मंत्रणा करते हुए दिख रहे हैं. रैना ने एक्स पर लिखा- रोहित टीम को ईमानदारी और निस्वार्थता दिखाकर नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. व्यक्तिगत चुनौतियों के बावजूद, वह टीम की सफलता को प्राथमिकता दे रहे हैं, और जरूरी पड़ने पर पीछे हट गए. मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका नेतृत्व भारत की सफलता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाता है, वो खेल के सच्चे दिग्गज हैं.