ऑनलाइन शादी वेबसाईट का साइड-इफेक्ट खुद को पुलिस अधिकारी बताया और पांच शादियां कर ली, गिरफ्तार

🔸आनलाइन शादी वेबसाईट का साइड-इफेक्ट
खुद को पुलिस अधिकारी बताया और पांच शादियां कर ली, गिरफ्तार
🔸मैट्रिमोनियल साइट का इस्तेमाल कर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और फर्जी जाल बिछाकर एक-दो नहीं बल्कि पांच लड़कियों से विवाह कर लिया,,,

🔸पुलिस के अनुसार इतना ही नहीं वो करीब 50 लड़कियों से शादी के लिए संपर्क में था,,,

🔸दो महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने भी ऐसा जाल बिछाया कि शातिर अपराधी उसमें फंस गया. इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी की पहचान 34 वर्षीय सत्यजीत सामल के रूप में हुई है.वो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता और उनसे शादी के बाद ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठता था.उसके कब्जे से एक कार,बाइक, 2.10 लाख रुपए,एक पिस्तौल और शादी के कॉन्ट्रैक्ट बरामद किए गए हैं,

🔸गौरतलब है कि आज के दौर में भागदौड़ भरी जिंदगी और मॉडर्न दिखने की भोडी प्रतियोगिता में आज मानव समाज इस कदर गिर चुका है कि वह अपने सगे संबंधियों से दूर हो चुका है एकल परिवार ने बढ़ावा ले लिया है और ऐसे में बच्चों के विवाह के लिए अब रिश्तेदारों से अच्छे संबंधी नहीं रहे तो रिश्ते कौन बताएं

🔸ऐसे में ऑनलाइन विवाह की साइट विकल्प के तौर पर बड़े स्तर पर सामने आया है उसी का यह नतीजा रहा की इस पर कोईसिरफिरा फर्जी तरीके से एक साथ 50 लड़कियों को शादी के लिए टारगेट कर रहा था जिसमें से पांच लड़कियों से तो वह धोखा देकर शादी भी कर चुका है,,,हालांकि अब वह सलाखों के पीछे है,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *