इंदौर के विजय नगर इलाके में एक युवती ने 8वीं मंजिल के कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवती की पहचान सुरभि जैन (37) के रूप में की गई है। वह टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर थी। सुसाइड से पहले उसने अपने पापा को फोन पर मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा – आई एम सॉरी पापा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। टीआई सीबी सिंह के मुताबिक सोमवार दोपहर में सूचना मिली थी कि एक युवती ने बीसीएम हाइट्स की 8वीं मंजिल से छलांग लगा दी है। जिससे उसकी मौत हो गई है।
युवती का मोबाइल बिल्डिंग की छत पर ही पड़ा मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।
डिप्रेशन में थी युवती, मानसिक इलाज चल रहा था
युवती के पिता का नाम अशोक कुमार जैन है। सुरभि उनकी एकलौती बेटी थी। पिता का कहना है कि सुरभि का मानसिक इलाज चल रहा था। वह डिप्रेशन में थी। सोमवार को वह ऑफिस के लिए घर से निकली थी। फिर घर नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि वह कार से बीसीएम हाइट्स पहुंची थी। फिर लिफ्ट से छत पर गई और वहां से नीचे कूद गई।
शादीशुदा थी सुरभि, कुछ समय पहले हुआ था तलाक
सुरभि जैन अनूप नगर एमआईजी में रहती थी। पिता के मुताबिक सुसाइड से पहले उसने अपने सभी जेवर पिता को सौंप दिए थे। बताया जा रहा है कि सुरभि शादीशुदा थी। कुछ समय पहले उसका पति से तलाक हो गया था।
इंदौर शहर के विजयनगर इलाके की हाईराइज बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से कूदकर टीसीएस कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजर महिला ने जान दे दी, अपनी मौत से पहले महिला ने अपने पिता को व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा जिसमें लिखा “प्रॉब्लम में हूं सॉरी पापा”. . . मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है।
इंदौर की टाटा कंसल्टेंसी सर्विस में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करने वाली सुरभि जैन ने विजय नगर इलाके की बीसीएम हाईट मल्टी की दसवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। महिला अपनी कार से मल्टी की पिछली पार्किंग में पहुंची और दसवीं मंजिल से कूद गई। मल्टी के दुकानदारों ने घटना की सूचना विजयनगर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की पहचान का प्रयास किया लेकिन किसी को जानकारी नहीं थी, सीसीटीवी से पता चला कि वह कार से बैठकर यहां पहुंची थी जिसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला सुरभि का तलाक हो चुका है और बेंगलुरु में उसका मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा था। रविवार को ही माता पिता ने उसे समझाया था लेकिन वह नर्वस हो रही थी। गौरतलब है कि सुरभि अपने पिता के साथ अनूप नगर में रहती थी लेकिन उसने आत्महत्या के लिए घर से साढ़े तीन किलोमीटर दूर बीसीएम हाईट को चुना और यहां पहुंचकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
सी बी सिंह, थाना प्रभारी विजयनगर
इंदौर बीसीएम हाइट्स बिल्डिंग की 8 वी मंजिल से छलांग लगाकर महिला ने किया सुसाईड …….
इंदौर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और खासकर बहुमंजिला बिल्डिंगो से कूदकर…… ताजा मामला इंदौर के विजय नगर थाना छेत्र में सामने आया हे जहा एक 37 वर्षीय महिला ने क्षेत्र की बहुमंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली मोके पर पहुंची पुलिस में मृग कायम कर जांच शुरू की पुलिस के मुताबिक विजय नगर थाना छेत्र की बीसीएम हाइट्स की आठवीं मंजिल से अनूप नगर में रहने वाली 37 वर्षीय सुरभि जैन नामक महिला ने कूद कर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से काफी परेशान थी मृतक महिला टीसीएस कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ थी पति से विवाद होने के कारन अपने पिता के घर रहती थी मोके से पुलिस ने महिला का मोबाईल बरामद किया हे मोबाईल में मृतक महिला ने आई एम सॉरी पापा लिखकर अपने पिता को एक मैसेज किया है फिलहाल बीसीएम हाइट्स में लगे हुए तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा खागाले जा रहे हैं और जांच पड़ताल की जा रही है बता दे पिछले दिनों एक 13 वर्षीय बच्ची द्वारा भी 14 मंजिल इमारत से कूदकर आत्महत्या की गई थी अभी भी पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
बाइट – सीबी सिंह,थाना प्रभारी,थाना विजय नगर, इंदौर