निर्माणाधीन जिला कोर्ट परिसर।
इंदौर की पलासिया पुलिस ने निर्माणाधीन जिला कोर्ट बिल्डिंग को लेकर धोखाधड़ी, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। निर्माण कर रही कंपनी पर समय पर काम पूरा नहीं करने और फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप है।
पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी विभाग ने डीसीपी जोन 3 से एक शिकायत की है। इसमें जांच के बाद आरकॉन पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुधीर कुमार पाराशर, कपिल शर्मा और पॉवर ऑफ अटर्नी अल्पेश भानुप्रसाद सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने अगस्त 2023 में ऑनलाइन आवेदन इस न्यायालय की बिल्डिंग बनाने की लिए जारी की थी। दिसंबर 2023 में इन निविदाओं को लेकर शिकायत मिलने पर जांच की गई। इस मामले में गौरव चतुर्वेदी ने कई तरह की प्रमाणित प्रतियों के साथ शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की तो उसे सही पाया गया।
इस शिकायत में बताया गया कि तय समय पर कंपनी ने काम पूरा नहीं किया। जिसमें लागत बढ़ने के साथ लाभ पाने के उद्देश्य से पूरा काम किया गया। इस मामले में जांच के बाद पूरा मामला सही पाया और कंपनी के डायरेक्टर और अन्य लोगों पर कार्रवाई की है।