इंदौर। स्लग – लापता पूर्व सरपंच पति की चोरल नदी के पास मिली लाग… हत्या की आशंका…..
डेट – 08.07.2024
एंकर – इंदौर से कुछ ही किलो मीटर दूर रविवार से लापता पूर्व सरपंच पति की लाश चोरल नदी किनारे पड़ी हुई मिली है, आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। मृतक का पूर्व में घोटाले में भी नाम सामने आया था,
विओ – सिमरोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्व
सरपंच पति दिलीप बुंदेला की गुमशुदगी की शिकायत उनके भाई मुकेश ने दर्ज करवाई थी। दिलीप बुंदेला की गाय जंगल में गई थी, वह नहीं लौटी थी उसी को तलाशने के लिए दिलीप जंगल में गया हुआ था। और कल सुबह से उनका फोन भी बंद हो गया था। परिजनों ने जंगल में तलाश की मगर वह नही मिला था, आज सोमवार सुबह चोरल नदी के किनारे दिलीप की लाश मिली है। शरीर पर घाव के निशान है, किसी जानवर ने उन पर हमला किया है या कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या की गई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही साफ हो पाएगा। घटना की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी पूरा गांव मौके पर पहुंच गया है, फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है जांच जारी है..और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा…
बाइट – उमाकांत चौधरी , डीएसपी