महाकालेश्वर मंदिर की सवारी देखने के लिए श्रधालुओं जर्जर मकान में प्रवेश देना मकान मालिक को पड़ा भारी, FIR दर्ज – देखें VIDEO

महाकालेश्वर मंदिर के सोमवार को निकाली गई दूसरी सवारी के दौरान जर्जर मकान पर श्रधालुओं को सवारी देखने के लिए घर में जगह देने को लेकर पुलिस ने मकान मालिक पर कार्रवाई की है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। घर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग सवारी देखने के लिए खड़े हुए नजर आ रहे है। सवारी के दौरान जर्जर मकान में प्रवेश देने के मामले में केस दर्ज होने की यह संभवत: पहली कार्रवाई है।

एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि सवारी मार्ग पर जर्जर मकानों के आसपास भी लोगों को खड़ा नहीं होने की हिदायत दी गई है। नगर निगम द्वारा संबंधित मकानों के आगे इस संबंध में पोस्टर भी लगाए गए है। इसके बावजूद ढाबारोड के समीप सत्यनारायण मंदिर के सामने बने जर्जर मकान में सोमवार को सवारी के दौरान कई लोगों को शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों को प्रवेश दिया। इस पर पुलिस ने नगर निगम कर्मी आनंद परमार की शिकायत पर जर्जर मकान में प्रवेश देने वाले राजेश वर्मा निवासी ढाबारोड के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *