बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी को दिया शादी का प्रपोजल, लेकिन रखी खास शर्त

मोहम्मद शमी को इंडियन टीम मैनेजमेंट ने इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया था, लेकिन जब उन्हें खेलने का मौका मिला, तब उन्होंने तहलका मचा दिया. मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में भी तक सिर्फ 4 ही मैच खेले हैं, लेकिन बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों से ज्यादा 16 विकेट हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में सबसे ज्यादा खतरनाक दिखी है, जिसकी वजह से विपक्षी टीम टिक ही नहीं पा रही है.

मोहम्मद शमी को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया प्रपोज

इस कारण पूरे देश में मोहम्मद शमी की चर्चा हो रही है. इस बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने तो मोहम्मद शमी को प्रपोज भी कर दिया है. उनका प्रपोज़ल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी और एक लोकप्रिय टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस पायल घोष ने मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया है. पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मोहम्मद शमी को प्रपोज करते हुए एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि, “शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं.”

पायल घोष ने 2 नवंबर को ही अपने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) हैंडल पर यह पोस्ट किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह काफी वायरल हो रहा है. पायल घोष के इस प्रपोजल के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी के फैन्स उनकी असली पत्नी हसीन जहां को ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने लगातार मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हसीन जहां ने कहा था कि उन्हें क्रिकेट में कोई रूचि नहीं है, इसलिए उन्हें नहीं पता कि शमी क्या कर रहे है और क्या नहीं, लेकिन अगर वो अच्छा कर रहा है, टीम जीत रही है, और ज्यादा पैसे कमा रहा है तो यह सबके लिए अच्छा है, उसके लिए, हमारे लिए और सभी के लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *