अनुपमा सीरियल के एक्टर नितेश पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे. सीरियल में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडेय ने 51 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
नितेश पांडे की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को अंतिम विदाई दे रहे हैं.
नितेश कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल किया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑनस में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था.
नितेश ने शाहरुख संग किया था काम
1990 में थियेटर से नितेश ने अपना करियर शुरू किया था. वे कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखे थे. फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. वे फिल्म बधाई दो, रंगून, हंटर, दबंग 2, बाजी, मेरे यार की शादी है, मदारी जैसी फिल्मों में दिखे थे. टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने साया, अस्तित्व…एक प्रेम कहानी, हम लड़कियां, इंडियावाली मां, हीरो- गायब मोड ऑन में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था.
आखिरी बार अनुपमा शो में दिखे थे नितेश
पॉपुलर शो अनुपमा में उन्होंने धीरज कपूर का रोल प्ले किया था. शो में उन्होंने अनुज का दोस्त बनकर एंट्री ली थी. सीरियल में अभी भी उनका ट्रैक चल रहा था. लेकिन देखिए, किसे पता था ये उनका आखिरी शो कहलाएगा. अनुपमा शो की टीम नितेश पांडे के निधन की न्यूज सुनने के बाद सदमे में हैं.