आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है। मैच 2 बजे से शुरू अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले अब ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कॉमिंग की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें शनिवार की बताई जा रही है। जिसमें कप्तान पिच की तस्वीरें लेते हुए दिख रहे है। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया में तेजी से चर्चा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पिच बदलने को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर आईसीसी को सफाई भी देनी पड़ी थी। आईसीसी ने कहा था कि इतने लंबे आयोजन के अंत में पिच का रोटेशन सामान्य बात है।
इस बीच जब कमिंस ने फाइनल से पहले पिच की तस्वीर खींची तो लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी। कमिंस को लेकर कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। यूजर हमीर गोपांग ने लिखा, पैट कमिंस अहमदाबाद पिच घटना से पहले सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। तो वहीं रत्नेश ने कहा कि पैट कमिंस पिच को स्कैन कर रहे हैं। इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया, पैट कमिंस सिर्फ पिच की तस्वीरें ले रहे हैं। सुनिश्चित करें कि मैच से पहले इसमें बदलाव न हो। ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर के सत्र में ट्रेनिंग की लेकिन कमिंस 9.30 बजे तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में थे। वह बीच मैदान पर गए और पिच की तस्वीरें लेने लगे।
Pat Cummins taking a pic of the pitch, just to make sure it doesn't gets changed before the match 😋 pic.twitter.com/2AVefhokgY
— #CricketGames 🎮🏏(FMA) (@CricketGamesFMA) November 18, 2023
गौरतलब है कि मैच से पहले पिच का निरीक्षण करना आम बात है, लेकिन पिच की तस्वीरें लेना थोड़ा असामान्य है। शायद इसीलिए लोग हैरान हैं। जब कमिंस से पूछा गया कि पिच कैसी थी तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी पिच देखी है। मैं पिच को ठीक से नहीं समझता, लेकिन यह काफी कड़ी लग रही है। उन्होंने अभी इस पर पानी छिड़का है। तो हाँ, हम इसे 24 घंटे बाद फिर से देखेंगे, लेकिन यह बहुत अच्छा विकेट लगता है।
बताते चले कि आज जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है। तो इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। सभी की निगाहे आज के मैच में हैं। सभी अपने-अपने चहेते प्लेयर से अच्छे खेल की उम्मीद कर रहे हैं। तो वहीं कयासों का दौर यह भी तेज है कि आखिर आज कौन सी टीम विजयी होंगी।