उज्जैन में शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कार में गेंगरेप की घटना सामने आई है। तीन युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे, जिसके बाद चलती कार में हैवानियत कर किशोरी को मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़कर भाग गए। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की ने 3 युवकों पर गेंगरेप का आरोप लगाया है। उसने बताया कि अहमद नगर कालोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर लेकर गया। कार में दो अन्य युवक ओर सवार हुए। तीनों ने मुंह दबाकर चलती कार में दुष्कर्म किया। जिसके बाद वेआरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के समीप छोड़ गए।
चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी, मामला पहले धारा 363 में दर्ज किया गया था। शुक्रवार शाम लड़की के मिलने पर थाने पर लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। मामले में लड़की को अपने साथ कार में ले जाने वाले साहिल और उसके दो साथियों के खिलाफ शनिवार रात दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हैं।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि
एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो की तलाश की जा रही है। नाबालिग को तरह बहला-फुसलाकर कार में बैठाया गया। इस बारे में अभी पूरी बात सामने नहीं आई है,जांच की जा रही है।