TMKOC के मेकर्स की बढ़ेंगी मुश्किलें,जेनिफर मिस्त्री ने दर्ज कराई शिकायत, कहा – ‘अब कानून अपना काम करेगा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मिसेज रोशन सोढ़ी उर्फ जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल उन्होंने तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और जतिन बजाज पर वर्क प्लेस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

जेनिफर ने असित मोदी सहित तीन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
ईटाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर ने बताया कि वह अपने होमटाउन से मुंबई वापस आ गई हैं. जेनिफर ने ये भी बताया कि उन्हें हाल ही में पवई पुलिस द्वारा अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं मुंबई वापस आ गई हूं और मुझे पवई पुलिस ने बुलाया था. मैं कल पवई पुलिस स्टेशन गई और अपना बयान दर्ज किया. मैं वहां दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंची थी और वहां से 6 बजे के बाद निकली. मैंने अपना पूरा बयान उन्हें दे दिया है. मैं वहां 6 घंटे रही. अब कानून अपना काम करेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बताया गया है कि अगर कुछ भी करने की जरूरत है और मुझे फिर से जाने की जरूरत है तो वे मुझे बताएंगे. अभी के लिए मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है.”

जेनिफर पर प्रोडक्शन हाउस ने भी लगाए थे आरोप
वहीं जेनिफर द्वारा असित मोदी, सोहिल और जतिन पर सेक्सुअल हरैस्मेंट का आरोप लगाने के बाद, प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस को अनुशासनहीन, अपमानजनक और सेट पर लोगों के साथ नियमित रूप से दुर्व्यवहार करने की बात कही थी. वहीं ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा, मोनिका भदौरिया और डायरेक्टर मालव राजदा ने प्रोडक्शन हाउस  द्वारा जेनिफर के खिलाफ किए गए दावों को खारिज कर दिया और इसके बजाय एक्ट्रेस को काम करने के लिए खुशमिजाज इंसान बताया.

मोनिका भदौरिया और प्रिया आहूजा राजदा ने भी लगाए थे आरोप
जेनिफर के सेट पर काम करने की स्थिति के बारे में  चौंकाने वाला खुलासा करने के बाद मोनिका भदौरिया और प्रिया आहूजा राजदा ने भी असित मोदी सहित प्रोडक्शन हाउस पर कई आरोप लगाए थे. एक इंटरव्यू में इन एक्ट्रेसेस ने सेट पर मानसिक उत्पीड़न के जेनिफर के आरोपों का सपोर्ट किया था हालांकि, उन्होंने यौन उत्पीड़न के एंगल पर कोई कमेंट नहीं किया था.

बता दें कि जेनिफर 15 साल तक शो का हिस्सा रहीं थीं.  लेकिन मेकर्स  के साथ अनबन के बाद जेनिफर ने 7 मार्च को शो छोड़ दिया और तब से वह सेट पर वापस नहीं आई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *