उदयपुर से इंदौर आ रही ट्रेनी पायलट महिला से इंडिगो फ्लाइट में छेड़छाड़

उदयपुर से इंदौर आ रही ट्रेनी पायलट महिला से इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7438 में एक शख्स ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इसकी शिकायत एरोड्रम थाने में दर्ज कराई है। महिला अमेरिका में पायलट बनने के ट्रेनिंग ले रही है। उनके साथ पति भी यात्रा कर रहे थे।

महिला के मुताबिक उनके पास की सीट पर बैठे एक शख्स ने उन्हें बैड टच किया। जब उन्होंने क्रू मेंबर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने आरोपी की सीट बदलवा दी। बाद में महिला ने सिक्योरिटी को भी यह घटना बताई, लेकिन सख्त एक्शन नहीं लिया गया तो वह एयरपोर्ट से बाहर आईं और एरोड्रम थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

एरोड्रम टीआई राजेश साहू के मुताबिक, मनोरमागंज क्षेत्र निवासी 34 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि उनके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। महिला एनआरआई हैं और अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। गुरुवार रात वह इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर से इंदौर आ रही थीं, तभी पास बैठे व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत की।

सीआईएसएफ स्टाफ ने भी नहीं सुनी शिकायत

महिला ने जब इस घटना की शिकायत फ्लाइट स्टाफ से की तो उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। पति और महिला के नाराजगी जताने पर क्रू मेंबर ने कहा, गलती से हाथ लगा होगा तो पीड़िता ने हंगामा कर दिया, पर सुनवाई नहीं हुई। सीआईएसएफ स्टाफ ने भी शिकायत को अनसुना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *