भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ बड़ा ही अजीब रिश्ता है. कभी वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं तो कभी उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए , इसी बीच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज़ पर कंगारू टीम ने 2-1 से कब्ज़ा कर लिया है. वहीं सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली व मार्कस स्टोइनिस (Kohli-Stoinis) के बीच एक झड़प देखने को मिली. हालांकि मामला ज्यादा बड़ा नहीं था. उसी समय खत्म भी हो गया. लेकिन वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि ये वाक्या भारतीय पारी के 21वें ओवर में देखने को मिला. जब के एल राहुल को एक डॉट गेंद डालने के बाद स्टोइनिस (Marcus Stoinis) वापस अपने रनअप की तरफ जा रहे थे तभी विराट कोहली (Virat Kohli) उनसे टकरा जाते हैं. कोहली ने उन्हें गुस्से से घुरा भी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. बल्कि वे मुस्कुराते हुए आगे निकल गए. इस तरह से बिना किसी झगड़े के मामला मज़ाक-मज़ाक में ही शांत हो गया. आमतौर पर ऐसा होता नहीं है क्योंकि खिलाड़ियों की एग्रेसिव एप्रोच इस तरह की घटनाओं के दौरान देखने को मिलती है. लेकिन यहां पर नज़ारा कुछ अलग ही था.
बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के साथ उनके रिलेशन बेहतर हुए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इसके कई सबूत मिले जब कोहली सीरीज़ के दौरान स्टीव स्मिथ, मारनस लाबुशेन और नाथन लियोन के साथ फ्रेडली डिसकशन करते हुए नज़र आए. वनडे सीरीज में भी यही जारी रहा.
मैच की हाइलाइट्स
1.तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत लिया. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल 248 रन ही बना सकी.
2.भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. कोहली ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं, हार्दिक ने 40 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
3.तीसरे वनडे में एक बार फिर सूर्या बिना रन बनाए पवेलियन लौटे, लगातार तीसरी बार सूर्या गोल्डन डक का शिकार बने हैं.
4.ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने 4 विकेट लिए तो वहीं, एश्टन एगर को 2 विकेट मिला.
5.इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए थे. . मार्श ने 47 गेंद पर 47 रन की पारी खेली.
6.इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 38 रन बनाए. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस (25) और सीन एबॉट (26) रन बनाए जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कोर बना पाने में सफल रही थी.
7.भारतीय गेंदबाजों ने मैच में शानदार गेंदबाजी की, खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने गजब की गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
8.कुलदीप ने 3 और हार्दिक ने 3 विकेट लिए, इसके साथ – साथ कुलदीप और हार्दिक के अलावा सिराज और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.