WhatsApp Payments फीचर आज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है और इसकी मदद से पेमेंट करना बेहद ही आसान है. लेकिन अब जल्द ही इसमें कुछ बदलाव होने वाला है जिसके बाद यूजर्स को पेमेंट करने के लिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करना जरूरी हो जाएगा. इसके बाद ही लेन-देन किया जा सकता है. यदि आप अपनी आईडेंटिटी वेरिफाई नहीं करवाएंगे तो आपको वॉटसऐप के माध्यम से पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है.
वॉट्सऐप के नए बीटा वर्जन v2.21.22.6 में मौजूद नए स्ट्रिंग्स ने इशारा किया है कि यह वेरिफिकेशन सिस्टम जल्द ही लागू किया जा सकता है. नए स्ट्रिंग कुछ इस तरह से हैं- “आपकी आइडेंटिटी अभी वेरीफाई नहीं हो पाई है. अपने डाक्यूमेंट्स को फिर से अपलोड करने की कोशिश करें” और “वॉट्सऐप पर अपनी पेमेंट्स को जारी रखने के लिए अपनी आइडेंटिटी वेरीफाई करें.”
भारत में ही मोबाइल नंबर के जरिए होती है पेमेंट
वॉट्सऐप पे अभी तक सिर्फ भारत और ब्राजील में उपलब्ध है. जबकि फिलहाल भारत में ही मोबाइल नंबर के माध्यम से पेमेंट करने का विकल्प दिया गया है. ब्राजील में यूजर्स को पेमेंट करने के लिए फेसबुक पे के माध्यम से अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को ऑथेंटिकेट करना पड़ता है.
गौरतलब है कि वॉट्सऐप अपनी पेमेंट सर्विस को यूजर फ्रेंडली बनाने और प्रतिद्वंद्वी कंपनी को चुनौती देने के लिए उसमें लगातार बदलाव कर रहा है. वॉट्सऐप ने भारत में पेमेंट सर्विस की शुरुआत 2020 में की थी. जून 2021 में इसे सभी के लिए जारी कर दिया गया था. भारत में इसे पेटीएम, फोनपे, गूगल-पे और एमेजॉन पे से मुकाबला करना पड़ रहा है.