पत्नी, प्रेमी और 3 किलर…राजा रघुवंशी हत्याकांड का पर्दाफाश! पत्नी सोनम निकली मास्टरमाइंड; क्राइम सीन रीक्रिएशन में खुला कत्ल का राज

शिलॉन्ग:मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएशन ने हत्या की खौफनाक सच्चाई को उजागर किया है. मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड को ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम दिया था. जांच में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता थी, जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलरोंविशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूतके साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया.

23 मई 2025 को शिलांग के सोहरा इलाके में नोंग्रियात गांव के पास वेइसाडोंग झरने के करीब यह हत्या हुई. क्राइम सीन रीक्रिएशन के अनुसार, विशाल ने राजा के सिर पर पीछे से पहला घातक वार किया, जिसके बाद राजा खून से लथपथ जमीन पर गिरकर चीखने लगा. इस दौरान सोनम घटनास्थल पर मौजूद थी, लेकिन पहले वार के बाद वह पीछे हट गई. इसके बाद आनंद और आकाश ने राजा पर दो और वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. तीनों आरोपियों ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंक दिया.

दूसरे हथियार की खोज जारी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक तेजधार हथियार को बरामद कर लिया है, लेकिन दूसरा हथियार अभी भी खाई में खोजा जा रहा है, जिसमें स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की मदद ली जा रही है. इस मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत हरियाणा के सोनीपत के ट्रैवलर और ब्लॉगर देवेंद्र सिंह के वीडियो के रूप में सामने आया है. देवेंद्र ने 23 मई को सुबह 9:25 बजे नोंग्रियात गांव के पास डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के आसपास का एक वीडियो शूट किया था, जिसमें सोनम, राजा और तीनों आरोपी कैद हो गए.

ब्लॉगर देवेंद्र सिंह के वीडियो से खुलेंगे कई राज

वीडियो में साफ दिखता है कि सोनम और राजा ट्रैकिंग के लिए जा रहे थे, जबकि तीनों आरोपी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. शिलांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने बताया कि यह फुटेज केस की महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. पुलिस ने देवेंद्र का बयान दर्ज करने और उनके वीडियो को सबूत के तौर पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मेघालय पुलिस अब सभी आरोपियों का आमना-सामना कराने और क्राइम सीन को और गहराई से रीक्रिएट करने की तैयारी में है। इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और राजा के परिवार ने सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *