देवास में शुक्रवार दोपहर एक घर में फ्रिज में महिला की लाश मिली है। पड़ोसियों ने बदबू आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरा खुलवाकर शव को फ्रिज से बरामद किया। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है।
पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने महिला की लाश को फ्रिज से निकाला।
मामला शहर की वृंदावन धाम कॉलोनी का है। बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। संजय ने जून 2024 में मकान खाली कर दिया, लेकिन एक कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, मकान मालिक और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।
पुराने किराएदार ने दो कमरे खाली नहीं किए
जानकारी के मुताबिक अभी बलवीर सिंह अपने परिवार के साथ इस किराए के मकान में रहते हैं। वो पिछले 4 महीने से यहां रहे हैं। मकान का किराया 7 हजार है। इसके पहले यहां पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ रहते थे।
उस परिवार ने मकान छोड़ने के बाद भी दो कमरे खाली नहीं किए थे। जिसमें एक मास्टर बेडरूम और एक स्टूडियो रूम शामिल था। इन दो कमरों में से ही एक में फ्रिज रखा था जिसमें महिला का शव मिला है।