वर्ल्ड चैंपियन कुलदीप यादव करेंगे जल्द शादी, पर्सनल लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्‍ली(New Delhi) । टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024)का खिताब जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया(Team India) का दिल्ली और मुंबई में खूब आदर सत्कार के साथ स्वागत किया गया। दिल्ली में टीम पीएम मोदी से मिली तो मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित होने से पहले खिलाड़ियों के लिए ‘विक्ट्री परेड’ का आयोजन किया गया। अब खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने शहर पहुंचने लगे हैं और वहां भी उन्हें शानदार वेलकम मिल रहा है। इस कड़ी में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने शहर कानपुर पहुंचे तो उनका स्वागत ढोल और आतिशबाजी के साथ हुआ। अपने घर पहुंचते ही कुलदीप ने अपनी पर्सनल लाइव को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

जब उनसे पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने इसका जवाब बड़े ही शानदार अंदाज में दिया। हालांकि उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनकी जीवनसंगिनी कोई एक्ट्रेस नहीं होने वाली है।

आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी

मीडिया से बातचीत करते हुए कुलदीप यादव अपनी शादी को लेकर बोले, “आपको जल्द ही खुशखबरी मिलेगी, लेकिन वह कोई अभिनेत्री नहीं होगी। यह जरूरी है कि वह मेरा और मेरे परिवार का ख्याल रख सके।”

वहीं वर्ल्ड कप जीतने और पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बारे में बात करते हुए उन्होंने से कहा, “हम बहुत खुश हैं। हम लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। अपने लोगों को यहां देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। वर्ल्ड कप लाना बहुत खुशी की बात है। यह हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे भारत के लिए है… उनसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मिलकर बहुत अच्छा लगा।”

आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया

बता दें, 29 जून को साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन हराकर भारत ने यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है। टीम इंडिया ने 11 साल से चलते आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है, वहीं टीम 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही है।

कुलदीप यादव की इस वर्ल्ड कप में काफी अहम भूमिका रही। लीग स्टेज में प्लेइंग XI में मौका ना मिलने के बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में 10 विकेट चटकाए। उनकी भूमिका सुपर-8 और सेमीफाइनल में काफी अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *