चहल-धनश्री के बाद एक और इंडियन क्रिकेटर ने इंस्टा से हटाई एक्ट्रेस वाइफ की फोटो, एक-दूसरे को अनफॉलो भी किया

नई दिल्ली:टीम इंडिया के क्रिकेटरों की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा में है. पिछले साल हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक के तलाक की खबरों के बाद हाल ही में यजुवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के तलाक की खबरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इसी बीच क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी वाइफ और एक्ट्रेस अश्रीता शेट्टी के उठाए एक कदम के कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीकठाक ना होने की ओर इशारा कर रही है. दरअसल, 68 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय जर्सी पहनने वाले मनीष पांडे ने दिसंबर 2019 में एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे.

हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी हालिया एक्टिविटी ने उनकी शादी की स्थिति के बारे में अफवाहों को हवा दी है. अक्सर साथ देखे जाने वाले इस कपल ने पिछले कई दिनों से कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं दिखाई है. जबकि अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके चलते उनके तलाक की खबरों को हवा मिल गई है.

इतना ही नहीं कपल ने अपने अपने इंस्टाग्राम से शादी और साथ में ली गई तस्वीरों को हटा दिया है. जबकि दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन और अन्य तस्वीरों को शेयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हालांकि अब तक तलाक की खबरों पर कपल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

गौरतलब है कि मनीष पांडे की वाइफ अश्रीता शेट्टी एक एक्ट्रेस हैं, जो ज्यादातर तमिल भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 217k फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपडेट शेयर करती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *