चैंपियंस ट्रॉफी टीम चयन से पहले जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के सर्जन से ली सलाह, खेलने को लेकर किया ये दावा

नई दिल्ली:फरवरी से मार्च के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के टीम चयन से पहले हाल ही में कंगारुओं को रुलाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस को लेकर खासी जोर-शोर से चर्चा है. बुमराह कमर की ऐंठन से ग्रसित है और हाल ही में उनका एक्स-रे भी कराया गया है. और खबर यह भी आ रही है कि वह इंग्लैंड सीरीज से लगभग बाहर हो चुके हैं. अब ताजा खबर यह है कि बुमराह ने न्यूजीलैंड के एक ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. रोवन स्काउटेन के साथ चोट को लेकर  विचार-विमर्श किया है.

रिपोर्ट के अनुसार, “सर्जन बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ संपर्क में है और इस बारे में जल्द ही चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया जाएगा”, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है, “बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह गेंदबाजी के लिए वापसी करने पर पूरी तरह दर्द से मुक्त होने के बाद ही उन्हें टीम में चुना जाएगा.”

इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में बुमराह को भारत का टेस्ट कप्तान बनाए जाने को लेकर नकारात्मक विचार रखे हैं.कैफ ने जोर देते हुए कहा, “बुमराह को कप्तान बनाए जाने से उन पर जरुरत से ज्यादा भार आ सकता है. यह उनकी फिटनेस और करियर की उम्र को प्रभावित कर सकता है”, उन्होंने कहा, “टीम का कप्तान किसी बल्लेबाज जैसे केएल राहुल या ऋषभ पंत को होना चाहिए. इनमें से कोई कप्तानी की मानसिकता से टीम में स्थायित्व और प्रदर्शन में निरंतरता ला सकता है.” कैफ बोले, “बुमराह को पूर्ण कालिक कप्तान बनाने से पहले BCCI को दो बार सोचना चाहिए. उन्हें अपना पूरा ध्यान विकेट लेने और फिट रहने पर  केंद्रित करना चाहिए. अतिरिक्त जिम्मेदारी से उनके चोटिल होने और करियर के छोटे होने का खतरा है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *