अजब -ग़ज़ब ! युवक ने प्रेमिका की लाश से की शादी, परिवार वालों ने रोका लेकिन नहीं माना प्रेमी

सोशल मीडिया पर आए रोज़ तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स अपनी मुर्दा गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा है. इतना ही नहीं इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के शव से दूसरी शादी ना करने का भी वादा किया है. वीडियो को जो भी देख रहा है भावुक हो उठता है. क्योंकि हर कोई अपने हमसफर के साथ जिंदगी गुजारने के ख्वाब देखता है लेकिन यहां मामला बिल्कुल इसके उलट है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.

मामला असम की राजधानी गुवाहाटी के तहत आने वाले एक गांव का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 27 वर्षीय बिटुपन अपनी महबूबा के साथ वो सभी रस्में अदा कर रहा है, जो शादी में की जाती हैं. हालांकि वो भी जानता है कि अब उसकी महबूबा इस दुनिया में नहीं है. यह शख्स अपनी महबूबा के माथे पर सिंदूर लगाता है और उसके गले में सफेद माला भी डालता है.

परिवार वालों ने बताया कि मोरीगांव निवासी बिटुपन लंबे समय से इस लड़की का प्रेमी था. दोनों के परिवार वालों को इस रिश्ते और शादी की योजना के बारे में पता था लेकिन लड़की कुछ दिन पहले अचानक बीमार पड़ गई थी और उन्हें गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचाने में नाकाम रहे. शुक्रवार की रात लड़की का निधन हो गया.

महबूबा की मौत के जानकारी मिलने के बाद बिटुपन के सारे अरमान अधूरे रह गए. लेकिन उनसे जितना हो सका वो किया. उसने शादी का सामान लिया और लड़की के घर की तरफ रवाना हो गया. यहां पहुंचकर लड़की से शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की. वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे, क्योंकि बिटुपन जो चाह रहा था वो उम्मीदों से परे था. कोई भी नहीं सोच सकता था कि आज के दौर में इस तरह का प्रेमी मिल सकता है. परिवार वालों ने उसे रोकनी कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद घर वालों ने उसकी आखिरी ख्वाहिश पूरी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *