मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के प्रतिष्ठित कॉलेज एसजीएसआईटीएस में पढ़ने बाली एक बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या के इस मामले की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर हॉस्टल में पहुंचीं। साथी FSL के अधिकारियों को भी पुलिस ने मौके पर बुलाया।
अभी पुलिस की टीम सभी हॉस्टल के छात्र छात्राओं और प्रबंधन से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है। छात्रा का नाम दीप्ति बताया जा रहा है। अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि छात्रा ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया। ना ही कोई सुसाइड नोट पुलिस को प्राप्त हुआ है। अभी इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।