भोपाल। ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकुओं से गोदकर की हत्या…एक कमरे में मिले दोनों के शव… देखें VIDEO

पत्नी विनीता मरावी के साथ आरोपी एएसआई योगेश मरावी की पुरानी तस्वीर।

भोपाल के ऐशबाग इलाके में एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वह घर के काम करने आई मेड को धक्का देकर अंदर घुसा और दोनों पर वार किए। फिर मौके से फरार हो गया। घरेलू काम करने वाली बाई ने पुलिस को सूचना दी।

आरोपी के घर से निकलकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। मौके पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस के स्निफर डॉग भी पहुंचे हैं।

डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विनीता मरावी अपनी बहन मेघा उइके के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी। विनीता का अपने पति योगेश मरावी से पिछले पांच-छह साल से विवाद चल रहा था। योगेश मंडला जिले में ASI के पद पर है।

दोनों महिलाओं की उम्र 30 और 35 साल है। पुलिस टीम योगेश मरावी की तलाश में जुटी है।

 

मेड को धक्का देकर अंदर घुसा

पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे योगेश की पत्नी विनीता ने मेड के लिए दरवाजा खोला। इसी दौरान बाहर मौजूद योगेश, बाई को धक्का देकर अंदर घुस गया। उसने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ पत्नी-साली पर वार किए।

यह देखकर मेड वहां से भागी और पड़ोसियों को जानकारी दी। फिर डायल हंड्रेड पर फोन लगाया।

डबल मर्डर के भागे आरोपी एएसआई की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

बचाओ-बचाओ की आवाजें आती रहीं

पुलिस ने बताया कि थैले में हथियार लेकर जाते हुए एएसआई की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर का दरवाजा बाहर से बंदकर फरार हो गया। मेड को 6-7 मिनट तक बचाओ-बचाओ की आवाजें आती रहीं। विनीता के शरीर पर चाकू के आधा दर्जन से ज्यादा घाव मिले हैं।

मेघा उइके अपनी बहन विनीता के साथ किराए के फ्लैट में रहती थी।

मेघा ने फेसबुक पर खुद को असिस्टेंट डायरेक्टर बताया मृतक मेघा उइके ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को असिस्टेंट डायरेक्टर बताया है। मेघा की पढ़ाई एमएच कॉलेज जबलपुर से हुई थी। वह बैहर की रहने वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *