कमला नगर स्थित नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले ट्रैफिक पुलिस के एक एएसआई ने बुधवार की सुबह नौ बजे स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी लाइसेंस 315 बोर की राइफल से उन्होंने खुद को शूट किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पत्नी की बीमारी से डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि पत्नी कैंसर से पीड़ित हैं।
योगेंद्र बुधवार सुबह जल्दी उठ गए थे। रोज की तरह पूजा-पाठ की, इसके बाद अपने बेडरूम में जाकर खुद को गोली मार ली। वे भोपाल के जोन नंबर 4 में पदस्थ थे। गोली उनकी ठुड्डी को चीरते हुए सिर में धंसी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस शुरूआती जांच में पत्नी की कैंसर की बीमारी से करीब दो साल से डिप्रेशन होने की बात सामने आ रही है।