मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी मां अहिल्या की नगरी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता में लगातार छह बार अव्वल आ चुका है। इस बार इंदौर स्वच्छता में सातवीं बार सिरमौर बनने के लिए तैयारी में झूठा है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के गौरव दिवस के अवसर पर अपनी मनसा जाहिर करते हुए लोगों से इंदौर को पछाड़ते हुए राजधानी भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की अपील की है।
इंदौर नहीं ये शहर बनेगा स्वच्छता में नंबर वन!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी भोपाल में गुरुवार को गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गौरव दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज था, लेकिन इसे बदलकर रानी कमलापति कर दिया गया। इसके अलावा कई जगह के नाम भी बदले गए हैं। ऐसे में अब स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर को भी पछाड़कर राजधानी भोपाल को अव्वल लाने का प्रयास किया जाए।
सीएम ने की ये बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल सिटी को नशा मुक्त बनाया जाएगा ।यहां पर नशे पर लगाम लगाने के साथ ही अपराधों को भी खत्म किया जाएगा जो लोग इसका कारोबार करते हैं उन्हें जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में एक बड़ा सा कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा ।एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की है। इसके लिए सड़क के हवाई मार्ग का उपयोग होगा ।यहां केवल कार और रोपवे शुरू करेंगे ।इसके साथ ही राजधानी भोपाल में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की है।