इंदौर के राजनगर मोहल्ले की ममता पगारे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के घर आने पर गाना गाते हुए गुजारिश की कि भैया मेरी छोटी बहन को ना भुलाना। गाना गाते हुए भाव विभोर ममता की आंखों में आंसू उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहां की बहन आंसू मत बहाना। ऐसे आत्मीय दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलते हैं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी गाना गाते हुए कहा – एक हजारों में मेरी बहना है।