इंदौर के मालवा मिल क्षेत्र में मंगलवार शाम निगम की टीम का ठेले वालों से विवाद हो गया। दरअसल, नगर निगम की रिमूवल टीम इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। निगम के अधिकारियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान ठेले वालों ने टीम के साथ बदसलूकी और गाली गलौज की।
इस दौरान ठेले वालों ने निगम की टीम से विवाद किया और झूमा झटकी के साथ ही पथराव कर दिया। भारी विरोध के चलते निगम टीम सीधे थाने पहुंची। मामले में संबंधित ठेले वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
रिमूवल टीम प्रभारी बबलू कल्याणे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम के साथ अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। वहां मौजूद ठेले वालों ने टीम के साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। कार्रवाई के दौरान निगम ने 5-7 ठेले भी जब्त किए है। वहां मौजूद लोगो ने शासकीय काम में बंधा डाली। इस पर पूरी टीम तुकोगंज थाने पहुंच कर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहे है। घटना के कुछ वीडियो भी है। साथ में सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं।