इंदौर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की पन्ना के धवारी डेम में डूबने से दर्दनाक मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा – देखें VIDEO

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों की पन्ना के धवारी डेम में डूबने से मौत हो गई। हाल में परीक्षा होने के बाद दोनों के साथ एक अन्य छात्र वहां घूमने गए थे। इस दौरान पैर फिसलने से वे डूब गए और मौत हो गई।6

 

घटना रविवार दोपहर को हुई। छात्र अरविंद प्रजापति निवासी उमरिया, अभिषेक बैरवा निवासी राजस्थान अपने दोस्त कृष्णा गुप्ता के साथ घूमने गए थे। तीनों ही एमजीएम के एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में थे। हादसे में कृष्णा गुप्ता और अरविंद प्रजापति की मौत हो गई जबकि अभिषेक बैरवा बच गया।

छात्र के शव को डेम से बाहर लाते लोग।

दोपहर को डेम पर पैर फिसल जाने से अरविंद गहरे पानी चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने पहुंचा कृष्णा गुप्ता भी डूबने लगा। दोनों को डूबते देख साथी अभिषेक बैरवा ने मदद की गुहार लगाई। जब तक आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचते तब तक दोनों डूब चुके थे। लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों को डेम से बाहर निकलवाया। दोनों को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। टीआई रवि सिंह जादौन ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

इधर, एमवायएच के सुपरिडैंटेंट डॉ, अशोक यादव ने बताया कि 11 सितम्बर को इन छात्रों की परीक्षा थी। परीक्षा खत्म होने के बाद ये पन्ना के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि इनकी प्रेक्टिकल परीक्षा नहीं हुई थी। इनमें से एक छात्र पन्ना का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *