क्या है UPI Lite का ऑटो टॉप-अप? जानिए 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस नए फीचर के बारे में

नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) जल्द ही यूपीआई लाइट(UPI Lite) के ग्राहकों के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा (Auto top-up facility)शुरू करने जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स(Via Users) को अपने बैंक्स खाते से बार-बार यूपीआई लाइट में रकम जमा करने की जरूरत नहीं होगी। रकम स्वत ही यूपीआई वॉलेट में जमा हो जाएगी। नई सुविधा 31 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। एनपीसीआई ने हाल ही में इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक, ग्राहक अपने यूपीआई लाइट खाते में अपनी पसंद की राशि फिर से जमा करने के लिए ऑटो टॉप-अप विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे। ग्राहक किसी भी समय इस सुविधा को बंद भी कर सकते हैं।

यूपीआई पिन की जरूरत नहीं

छोटे पेमेंट के लिए यूपीआई लाइट की सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिए 500 रुपये तक के भुगतान के लिए यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, इससे ज्यादा राशि का भुगतान करने पर यूपीआई पिन दर्ज करना जरूरी होता है।

निश्चित राशि तय करनी होगी

इस सुविधा में ग्राहक को बैंक खाते से यूपीआई लाइट खाते में आने वाली एक निश्चित राशि तय करनी होगी। यदि किसी ग्राहक ने टॉप-अप के तौर पर 1000 रुपये की सीमा निर्धारित की है तो जैसे ही यूपीआई लाइट वॉलेट में बैलेंस खत्म होगा वैसे ही 1000 रुपये खुद से उसमें जुड़ जाएंगे। यूपीआई के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को इससे काफी आसानी होगी।

अधिकतम इतनी राशि जुड़ेंगी

यूपीआई लाइट में राशि रखने की अधिकतम सीमा 2,000 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्राहक एक बार में 2,000 रुपये का ही ऑटो-टॉप कर सकते हैं।

बैंकों और कंपनियों पर लागू होंगे ये निर्देश

जारी करने वाले बैंक यूपीआई लाइट पर ऑटो टॉप-अप की सुविध देंगे, जिससे मैनडेट बनाने की अनुमति देनी चाहिए।

यूपीआई लाइट खाते में एक दिन में अधिकतम 5 बार ही बैंक अकाउंट से निर्धारित तय रकम जोड़ी जा सकती है।

संबंधित थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप सर्विस कंपनियों और बैंकों को मैनडेट सुविधा करते वक्त वेरिफाई करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *