बाघिन मछली और उसके 3 शावक पर्यटकों के करीब पहुंच गए।
मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में बाघिन मछली और उसके 3 शावकों ने पर्यटकों का रास्ता रोक लिया। बाघिन और शावक चूरना रेंज में जंगल सफारी पर निकले पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गए। ड्राइवर को जिप्सी रोकनी पड़ी। मछली को फैमिली समेत करीब आते देख ड्राइवर ने जिप्सी रिवर्स दौड़ा दी। रोमांचित करने वाले इस नजारे को भोपाल के पर्यटक प्रकाश शाक्य और पंकज गुप्ता ने रविवार को अपने कैमरे में कैद किया। VIDEO एसटीआर प्रबंधन ने शेयर किया है।
एसटीआर की ये रॉयल फैमिली पहले पानी में उछलकूद करते दिखी। फिर चारों टहलते हुए जिप्सी की ओर बढ़े। बाघिन को आगे बढ़ता देख एक पल के लिए पर्यटकों के भी पसीने छूट गए। सभी शांत रहकर टाइगर फैमिली को देखते रहे। बाघिन और शावक रुके नहीं तो जिप्सी रिवर्स करनी पड़ी। कुछ देर बाद बाघिन और शावक रुके और रास्ते के दूसरी ओर चले गए।
बाघिन मछली शावकों के साथ पानी में उछल-कूद करते दिखी।
वीडियो में बाघिन और तीनों शावक पानी में उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं। दो शावक धमाचौकड़ी करते पानी से निकलकर दूर भाग रहे हैं। तीसरा शावक रास्ते पर खड़ा हुआ है। एसटीआर में बाघिन मछली के परिवार (टाइग्रेस फैमिली) का पर्यटकों को खूब दीदार हो रहा है। आए दिन अलग-अलग एक्टिविटी करती ये टाइग्रेस फैमिली पर्यटकों के दिल को भाती है।
जिप्सी के सामने टाइग्रेस फैमिली आ गई थी। इसके बाद जिप्सी को रिवर्स लिया गया।
9 महीने के हो गए तीनों शावक
एसडीओ विनोद चौहान ने बताया मछली बाघिन और तीनों शावक अक्सर सफारी के दौरान नजर आ रहे हैं। तीनों शावकों की उम्र 9 महीने है। इसमें 1 मेल व 2 फीमेल हैं।