सोया चाप फैक्ट्री का वायरल वीडियो — बिना ग्लव्स… पैरों से गूंथा जा रहा आटा, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल — देखें VIDEO

नई दिल्‍ली । सोया चाप (Soya Chaap) शाकाहारी लोगों (Vegetarian people) के लिए पनीर और मशरूम (Cheese and mushrooms) के बाद एक बेहतरीन प्रोटीन स्रोत माना जाता है, आजकल हर किसी की पसंदीदा स्नैक बन चुकी है। सड़कों के किनारे लगे ठेलों से लेकर महंगे रेस्तरां (Restaurant) तक, हर जगह सोया चाप का आनंद लिया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सोया चाप कैसे तैयार की जाती है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोया चाप की फैक्ट्री (soya chaap factory) की स्थिति देख लोग हैरान और परेशान हो रहे हैं।

 

foodiee_sahab नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सोया चाप एक बेहद गंदी और अस्वच्छ फैक्ट्री में बनाई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में चारों ओर गंदगी और धूल का माहौल है। सोया चाप बनाने वाले मजदूर न तो ग्लव्स पहन रहे हैं, न ही साफ-सफाई का कोई ध्यान रखा जा रहा है। एक मजदूर को मुरझे हुए पैरों से सोया बीन के आटे को गूंथते हुए भी देखा गया।

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
इस वीडियो को अब तक करीब 50 लाख लोग देख चुके हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई लोगों ने इस फैक्ट्री में बने सोया चाप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं, कुछ लोगों ने देश की छोटी फैक्ट्रियों की खराब स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *