राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने, घर पर मिले भाई बहन के शव

भोपाल राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल के कोलार में बड़ी वारदात हुई है।बताया जा रहा है कि भाई बहन (brother sister suicide Kolar ) ने जिंदगी खत्म कर खुद सुसाइड किया है।

कोलार रोड (kolar police station bhopal )के क्वालिटी होम्स (kolar quality homes colony )में (kolar murder case) वारदात हुई। मृतक दोनों भाई बहन (bhopal brother sister suicide ) है। जानकारी सामने आ रही है कि जिंदगी से परेशान होकर ये आत्मघाती कदम उठाया गया। मौके पर (bhopal police news )पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

दिलदहला देने वाली घटना
राजधानी में आज दोपहर में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। कोलार में घर पर भाई बहन मृत अवस्था में मिले है। पुलिस जांच कर रही है। कोलार रोड पर बीमा कुंज के पास क्वालिटी होम्स में दोनों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ माह से डिप्रेशन में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम के बाद पता लगेगा कि बहन की मौत कैसे हुई। मृतक की उम्र लगभग 49 साल और दिव्यांग बहन की उम्र 53 साल बताई जा रही है।

पिता ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि दोनों मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में थे। बुजुर्ग पिता ने शनिवार सुबह दोनों के शव फंदे पर लटके देखे। कोलार थाना पुलिस ने बताया कि क्वालिटी होम में पंकज मालवीय (55) बुजुर्ग पिता (85) और दिव्यांग बहन सुनीता के साथ रहते थे। सुनीता, पैर से दिव्यांग थी। वहीं पंकज पेंटिंग करने का काम करता था। दोनों अविवाहित थे।

पंकज और सुनीता की मां का निधन एक महीने पहले बीमारी से हो गया था।पंकज ने बेडरुम में पंखे में फंदा फंसाकर सुसाइड किया। जबकि सुनीता ने किचन में फांसी लगाकर जान दी। सुबह जब पिता ने दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *