मुंबई के पास ठाणे से गिरफ्तारी हुई एक महिला को लेकर पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये महिला एक बांग्लादेशी मॉडल है, जो अपने ”परिवार” के साथ घुसपैठ करके बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आई थी और मुंबई के पास एक इलाके में रिया बर्डे के नाम से रह रही थी. जबकि इसका असली नाम, बन्ना शेख है और ये मुसलमान है.
पुलिस के मुताबिक, ये महिला अपनी मां रूबी शेख, बहन मोनी शेख और भाई रियाज़ शेख के साथ घुसपैठ करके पश्चिम बंगाल आई थी. और भारत आने के बाद रूबी शेख की मुलाकात, महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाले अरविंद बर्डे से हुई और इसके बाद रूबी शेख और अरविंद बर्डे ने शादी कर ली. ये बांग्लादेशी परिवार मुसलमान से हिन्दू बन गया.
अश्लील फिल्मों में रोल
इनमें रूबी शेख, अंजलि बर्डे बन गईं, बहन मोनी शेख रितु बर्डे बन गई, भाई रियाज़ शेख रविंद्र बर्डे बन गया और ये लड़की खुद बन्ना शेख से रिया बर्डे बन गई और इसके बाद इसके पूरे परिवार ने इसी नाम से अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया. इसके अलावा शादी के बाद रूबी शेख कतर चली गई और उसकी बेटी यहीं अश्लील फिल्मों में काम करने लगी.
राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस के लिए किया था काम
आरोप है कि इस बांग्लादेशी मॉडल ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस के लिए भी काम किया था. और ये राज कुंद्रा का वही प्रोडक्शन हाउस है, जो अश्लील और एडल्ट फिल्में बनाता था और इस मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. बांग्लादेश की ये मॉडल भी राज कुंद्रा के इस प्रोडक्शन हाउस के लिए काम करती थी. और मुंबई पुलिस भी इस महिला को वैश्यावृति के आरोपों में एक बार गिरफ्तार कर चुकी है.
मुंबई पुलिस को धोखे में रखा
हालांकि, उस समय मुम्बई पुलिस भी इस लड़की के तमाम डाक्यूमेंट्स देखकर धोखा खा गई थी और ये पता ही नहीं चल पाया था कि ये लड़की रिया बर्डे नहीं बल्कि बन्ना शेख है और ये बांग्लादेश से आई है. लेकिन हाल ही में इस मॉडल के एक दोस्त ने पुलिस को इसकी शिकायत दी, जिसके बाद अब पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और वो इसके भाई-बहन की भी तलाश कर रही है.
बांग्लादेश से घुसपैठ करके भारत आया परिवार
बांग्लादेश से घुसपैठ करके ये मुस्लिम परिवार भारत में हिन्दू बन गया था और इस परिवार के लोगों ने अपनी जाति बर्डे रख ली थी. बर्डे OBC यानी पिछड़े होते हैं. अगर ये परिवार गिरफ्तार नहीं होता और हमारे देश में जातिगत जनगणना हो जाती है तो बांग्लादेश का ये मुस्लिम परिवार OBC बनकर, जितनी आबादी, उतना हक इस देश से ले लेता और इस देश के असली पिछड़ों से उनका हक छीन लेता.
गौर करने वाली बात ये है कि एक बांग्लादेश का परिवार अवैध रूप से भारत में बिना डरे रह सकता है. लेकिन भारत के ही रहने वाले लड़के पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने जाते हैं तो उन्हें बुरी तरह पीटा जाता है.
कुछ तस्वीरें पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी से आईं, जहां बिहार के कुछ छात्र सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए गए थे, लेकिन इसके बाद वहां बिहार के इन छात्रों को ये कह कर पीटा गया कि वो पश्चिम बंगाल आकर वहां के युवाओं की नौकरियां कैसे छीन सकते हैं?