Viral Video: कार के साथ रेस लगा रहा था बाइकर, अगले ही पल हुआ खतरनाक हादसा – देखे विडीओ

सोशल मीडिया पर अगर आप एक्टिव हैं, तो आपको एक से बढ़कर एक स्टंट वीडियो देखने को मिल जाएंगे. वैसे, इन दिनों युवाओं में स्टंट को लेकर काफी क्रेज है। बाइक हो, कार हो या फिर कोई भारी भरकम गाड़ी जहां मौका मिलता करतब दिखाने लगाते हैं। स्टंट दिखाने के चक्कर में तो कई बार लोग अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं। अक्सर बाइकर्स ऐसे स्टंट दिखाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार उनका स्टंट खतरनाक भी साबित हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खतरनाक बाइक स्टंट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

 

कुछ लोग अपनी फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट्स पाने की चाहत में अपनी जान तक की बाजी लगा देते हैं. खासकर आप जब भी कोई स्टंट वीडियो देखेंगे, तो आपको ऐसा ही महसूस होगा. ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर कार के साथ रेस लगाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसका अंदाजा शायद बाइकर को भी नहीं होगा. बाइकर स्टंट करते हुए रेस लगाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह जमीन पर औंधेमुंह गिर जाता है.

वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाइकर को कितनी चोट लगी होगी. बैलेंस बिगड़ने के बाद बाइकर कुछ दूर तक घसीटते हुए चला जाता है. जबकि उसकी तेज रफ्तार बाइक पलटती हुई सड़क पर गिरती है और टूट कर बिखर जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर यूजर्स हैरान हैं.

इस वीडियो को @FINALLEVEL नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. ये वीडियो अब तक 1 लाख 71 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं, सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, मैं 15 साल की उम्र से बाइक चला रहा हूं, लेकिन अभी तक ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकत नहीं की है. वहीं, दूसरे यूजर ने बड़े ही हैरानी से पूछा है कि इतनी बार पलटने के बाद भी बाइकर कैसे चलने लगा. वहीं, कई यूजर्स वीडियो के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हादसे के लिए खुद बाइकर को जिम्मेदार ठहराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *